नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में क्रिकेट फैन्स को पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग की पहली झलक देखने को मिली। मंगलवार को खेले गए सीजन के 39वें मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से डेब्यू करते हुए आर्यवीर ने 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस छोटी लेकिन आकर्षक पारी में उनके चार चौके शामिल रहे, जिनमें से कुछ शॉट्स देखकर दर्शकों को उनके पिता वीरू की याद आ गई।
17 वर्षीय आर्यवीर को इस सीजन पहली बार मौका मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ उन्होंने ओपनिंग करते हुए अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। तीसरे ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की गेंद पर लगातार दो चौके जड़कर सबको चौंका दिया। इसके बाद रौन वाघेला की गेंद पर उन्होंने फिर दो चौके लगाए। हालांकि इसी ओवर में मयंक रावत ने उनका कैच पकड़कर पारी का अंत कर दिया।

भले ही आर्यवीर की पारी 22 रनों पर सिमट गई हो, लेकिन उनके शॉट्स ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। खासकर सैनी जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ चौके लगाना उनकी काबिलियत को दर्शाता है। क्रिकेट प्रेमियों ने उनके खेल में वीरेंद्र सहवाग की झलक देखी और सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है।
जहां तक मैच का सवाल है, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रनों से मात दी। इस जीत के साथ टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
क्रिकेट जगत अब आर्यवीर सहवाग की अगली पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्योंकि डेब्यू में ही उन्होंने साबित कर दिया है कि क्रिकेट उनके खून में है।