नई दिल्ली। भारतीय टीम और IPL के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। 42 वर्षीय अमित मिश्रा ने करीब 25 साल तक क्रिकेट खेलते हुए कई उपलब्धियां हासिल की हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार योगदान दिया।
टीम इंडिया में करियर
अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था। इसके बाद भी उन्होंने टीम में वापसी की उम्मीद बनाए रखी और घरेलू क्रिकेट व IPL में कई बार अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर वापसी संभव नहीं हो पाई।

IPL में प्रदर्शन और रिकॉर्ड
IPL में अमित मिश्रा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते हुए कई यादगार पल बनाए। उन्होंने IPL इतिहास में तीन अलग-अलग मौकों पर हेट्रिक लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया – 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2011 में डेक्कन चार्जर्स और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए। उनके स्पिन और गेंदबाजी की प्रतिभा को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई दिग्गजों ने सराहा है।

रिटायरमेंट पर अमित मिश्रा का बयान
अमित मिश्रा ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा: “क्रिकेट में मेरे 25 साल यादगार रहे। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ का दिल से आभारी हूं। मैं अपने प्रशंसकों का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमेशा मुझे प्यार और समर्थन दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।” उनके संन्यास का मुख्य कारण लगातार चोटिल रहना बताया जा रहा है।

IPL और घरेलू क्रिकेट में योगदान
अमित मिश्रा ने IPL के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी टीमों के लिए कई अहम योगदान दिए। आईपीएल 2024 और 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे और अपने अनुभव से टीम के युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया।