घर में चींटियों का निकलना आम बात है, इसलिए अक्सर हम इसे सामान्य घटना जानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन चींटियों से शुभ और अशुभ घटनाओ का भी पता चलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर से चींटियों का निकलना ना केवल आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देती हैं बल्कि भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी देती हैं. वैसे आपको बता दें कि सीलन वाले स्थान से चीटियां अक्सर निकलती देखी जाती हैं.
ये बात हम सब जानते हैं कि चीटियां घी नहीं खातीं, फिर भी वो घी के बर्तन में दिखाई दे जाती हैं. जहां आपने सफाई की है, थोड़ी सी भी गंदगी नहीं है, वहां भी चीटियां नजर आने लगती हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है? क्या इसके पीछे कोई संकेत होता है?
यदि घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगें तो समझिए आर्थिक विपत्ति आने वाली है. कहीं कोई घाटा होने वाला है. अचानक कोई ऐसी जरूरत आने वाली है, जिसके कारण आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. लाल चीटियां अनचाहे लोन का संकेत देती हैं. चीटियों के माध्यम से शनि, आपके इष्ट देव इस प्रकार से आपको संकेत देते हैं कि आप अभी से संभल जाएं. स्थितियों पर नियंत्रण रखें और सतर्क रहें.
ज्यादातर लोग जानते हैं कि लाल चीटियां नुकसानदायक होती हैं. वह कर्ज का संकेत देती हैं, इसलिए लोग लाल चीटी को देखते ही मार देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. यदि आप एक धार्मिक व्यक्ति हैं और अपने इष्ट में आस्था रखते हैं तो आपको उनका संकेत लेकर आने वाली चीटियों को मारना नहीं चाहिए. उन्हें भगाने के लिए नींबू, तेजपत्ता, काली मिर्च या लौंग उस स्थान पर रखें, जहां पर चीटियां आ रही हैं. इस उपाय से चीटियां समझ जाती हैं कि संकेत आपको मिल चुका है और वह वापस लौट जाती हैं.
यदि घर में अचानक काली चीटियां दिखाई देने लगें तो यह एक शुभ संकेत है. आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला है. कोई ऐसा परिवर्तन, जो आपके लिए लाभदायक होगा. आपके परिवार के लिए मंगलकारी होगा, लेकिन इसका तात्पर्य ये कतई नहीं है कि आप अनिश्चितकाल तक चीटियों को इसी प्रकार आते रहने दें या फिर उन्हें आमंत्रित करें.
जब आपको स्पष्ट रूप से समझ आ जाए कि काले रंग की चीटियों का आगमन जीवन में बदलाव के लिए ही हो रहा है तो उनके स्वागत में आटा डालना शुरू कर दें. ऐसा करने से आपके इष्ट देव को यह पता चल जाएगा कि आप तक संकेत पहुंच चुका है, तो चीटियां अपने आप वापस लौट जाएंगी.
विज्ञान दृष्टिकोण से चींटियां साधारण तौर पर भोजन की तलाश में घर में प्रवेश करती हैं। उनके समूह में आना यह बताता है कि घर में कहीं न कहीं चीनी, मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ खुले में रखे हुए हैं।
मौसम का प्रभाव: मौसम में बदलाव, विशेषकर बरसात से पहले चींटियों का घर में आना सामान्य बात है। बरसात से पहले ये अपने खाने का भंडारण करना शुरू करती हैं, ताकि बाद में आसानी हो सके।
चींटियां विशेष रूप से नमी वाले स्थानों में पाई जाती हैं।
घर में चींटियों का घूमना शुभ और अशुभ दोनों ही संकेत दे सकता है, जो अलग-अलग मान्यताओं पर आधारित है। हालांकि, इन्हें नियंत्रित रखना भी महत्वपूर्ण है ताकि घर में सफाई और व्यवस्था बनी रहे।
शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर चीटियां चावलों के भरे बर्तन में से निकले तो यह आपके लिए शुभ है। ऐसा माना जाता है कि कुछ दिनों बाद ही धन वृद्धि का योग शुरू होने वाला है। इस स्थिति में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।
घर में जहां सोने की चीजें रखी हुई हैं, उस जगह से काली चीटियां निकले तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि स्वर्णादि धन की वृद्धि होने वाली है। अगर चीटियां छत से निकले तो इसका मतलब होता है कि शीघ्र ही धन, संपत्ति और भौतिक चीजों में इजाफा होने वाला है।
घर में लाल चीटियों का आना शुभ नहीं माना जाता। मान्यताओं के अनुसार ये भविष्य की किसी उलझन, वाद-विवाद या धन के अपव्यय का संकेत है। इन्हें आटे में शक्कर मिलाकर घर से बाहर निकाल सकते हैं। लेकिन लाल चीटियां मुंह में अंडा दबाये घर से निकले तो यह शुभ फलदायी होता है।