धरसींवा खंड के गांव सोण्डरा में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के तत्वावधान में सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की बहनों, माताओं और दीदियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण कर छत्तीसगढ़ियावाद के संरक्षण और विकास के लिए समर्पित रहने की शपथ ली।
इस कार्यक्रम में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित पदाधिकारियों में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष श्री आदित्य बघेल, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष श्री गोविंद वर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला महासचिव श्री लिकेश साहू, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना धरसींवा खंड अध्यक्ष श्री तारण साहू, छत्तीसगढ़िया युवा क्रांति सेना धरसींवा खंड अध्यक्ष श्री पन्ना साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप साहू, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना धरसींवा खंड सह-संगठन मंत्री श्री प्रमोद निषाद, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खण्ड उपाध्यक्ष श्री राजू साहू जी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष श्री निखिल साहू सहित अन्य सेनानी शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सेनानियों ने महिलाओं के बढ़ते समर्थन को संगठन के लिए मजबूती करार दिया और कहा कि यह छत्तीसगढ़ियावाद को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने जोश और उत्साह के साथ “जोहार छत्तीसगढ़” और “जय छत्तीसगढ़ महतारी” के नारे लगाए।