रायपुर। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। सरकार बनने के बाद से ही दो मंत्री पद खाली हैं, जिन पर नियुक्तियों का इंतजार है। पहले खबर आई थी कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कैबिनेट विस्तार होगा। अब सूत्रों के मुताबिक, संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार हो चुकी है और केवल शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी का इंतजार है।
वायरल हुई मोदी-मूणत-चंद्राकर की तस्वीर
राज्य में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिलासपुर दौरे के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अजय चंद्राकर, पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। माना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के दौरान ली गई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि जब इन दोनों की बारी आई, तो प्रधानमंत्री ने आत्मीयता से उनका हालचाल पूछा। बातचीत के दौरान ऐसा क्या हुआ कि दोनों के चेहरे पर मुस्कान छा गई और वे ठहाके लगाने लगे, इस पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज
सूत्रों की मानें तो विष्णुदेव सरकार के संभावित कैबिनेट विस्तार में राजेश मूणत और अजय चंद्राकर मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। इनके अलावा भी कुछ और नाम दौड़ में हैं, लेकिन पीएम मोदी के साथ इनकी वायरल तस्वीर ने अटकलों को और हवा दे दी है।