रायपुर : हैदराबाद में 24वी UCMAS (अबेकस) चैंपियन स्पर्धा 2025 आयोजित प्रतियोगिता में ज्ञान गंगा स्कूल रायपुर में 8 वी कक्षा में अध्ययनरत UCMAS अकेडमी चौबे कॉलोनी के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 4 था स्थान प्राप्त कर रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। विराज जंघेल के पिता सचिन
जंगल ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 16 अगस्त को हैदराबाद के जी.एम.सी बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गछीबोवली में आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग पूरे भारत देश से लगभग 20 हजार के ऊपर बच्चों ने जो UCMAS अबेकस की पढ़ाई कर रहे है उन्होंने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में परिणामों की घोषणा 17 अगस्त को UCMAS अबेकस के सीईओ डॉ स्नेहल कारिया की उपस्थिति में की गई। इस प्रतियोगिता में UCMAS अकेडमी चौबे कॉलोनी के संचालक एवं शिक्षक धर्मेंद्र सर एवं शिक्षिका निधि मैडम भी उपस्थित थी। सभी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रायपुर के विराज जंघेल को 4 था स्थान प्राप्त करने पर बधाई देकर सराहना की उन्होंने बताया कि UCMAS अबेकस एक सरल उपकरण या हार्डवेयर है जिसका उपयोग तीव्र अंकगणितीय गणनाएँ करने के लिए किया जाता है।
अबेकस पर आधारित गणना का आविष्कार प्राचीन काल में हुआ था और अब इसे मस्तिष्क विकास कार्यक्रम के रूप में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इसमें एक आयताकार फ्रेम होता है जिसमें कई लंबवत व्यवस्थित छड़ें होती हैं, जिन पर मनके ऊपर-नीचे सरकते हैं। आज पूरे विश्व में इस प्राचीन शिक्षा का प्रचालन काफी बढ़ गया है। रायपुर में हजारों बच्चे इसे सिख रहे है।
हैदराबाद में आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विराज के उनके साथ रायपुर से उनकी माता श्रीमती अनिता जंघेल एवं असमय अबेकस एकेडमी चौबे कॉलोनी के शिक्षक धर्मेंद्र सर एवं शिक्षिका श्रीमती निधि उपस्थित थी। UCMAS अकेडमी चौबे कॉलोनी एवं ज्ञान गंगा एजुकेशन एकेडमी स्कूल के शिक्षकों ने भी विराज जंघेल की इस उपलब्धि एवं अद्भुत प्रतिभा के लिए गौरांवित होकर कर बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।