रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी पहाड़ी पारा स्थित शिव साईं हनुमान मंदिर में छत्तीसगढ़ सेवा समिति, पहाड़ी पारा गुढ़ियारी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पहले दिन भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोया, वहीं दूसरे दिन हुए मटकी फोड़ ने युवाओं का उत्साह चरम पर पहुँचा दिया।
पहले दिन रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभ क्षण पूरे भक्तिभाव और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। मंदिर को आकर्षक विद्युत सजावट और फूलों से सजाया गया था। 26 मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए, जिनकी गूंज से पूरा क्षेत्र “हरे कृष्णा, हरे राम” के जयकारों से गूंज उठा। बच्चों की झांकियों और नाट्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
दूसरे दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऊंचाई पर टांगी गई मटकी को फोड़ने के लिए युवाओं की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दर्शकों की तालियों और जयकारों के बीच कई प्रयासों के बाद विजेता टोली ने मटकी फोड़ते ही दही और मिठाई की वर्षा की, जिससे माहौल आनंदमय हो गया।
दोनों दिनों तक मंदिर परिसर और आसपास का इलाका मेले जैसा दिखाई दिया। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और फलाहार की व्यवस्था समिति द्वारा की गई। महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में इस महोत्सव का हिस्सा बने।
छत्तीसगढ़ सेवा समिति, पहाड़ी पारा गुढ़ियारी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी सुंदर उदाहरण है। इस महोत्सव में गुढ़ियारी के साथ-साथ रायपुर के अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और जन्माष्टमी की भक्ति में सराबोर हो गए।