रायपुर, 12 मई 2025
राजधानी रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां खाना बनाते समय कंटेनर में आग लगने से दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतकों की हड्डियां तक गल गईं। घटना भारतमाला सड़क परियोजना के तहत शालीमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के कंटेनर में हुई।
जानकारी के अनुसार, छोटे उरला गांव में स्थित कंटेनर में मजदूर खाना बना रहे थे, तभी शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई। आग कंटेनर के मुख्य दरवाजे पर फैल गई और भीतर घना धुआं भर गया। उस समय अंदर मौजूद मजदूरों में से दो आग की चपेट में आ गए, जबकि एक मजदूर ने खिड़की तोड़कर मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो मजदूरों की जान जा चुकी थी। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी फरमान अली (25 वर्ष) और शहदाब अली (22 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है, हालांकि आग लगने की सटीक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा है कि यदि जांच में किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।