अमलेश्वर, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर की ओर से दुर्गानगर कॉलोनी एवं आसपास के वार्डों में व्याप्त समस्याओं और अधूरे विकास कार्यों को लेकर आज सांसद विजय बघेल को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान क्षेत्र की सड़क, नाली, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।
प्रमुख मांगों में शामिल हैं –
- वार्ड क्रमांक 8: सांस्कृतिक भवन परिसर में टीन शेड निर्माण एवं प्राथमिक शाला अमलेश्वर डीह में भवन निर्माण।
- शिक्षा के क्षेत्र में: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का भवन निर्माण व शिक्षकों की नियुक्ति।
- वार्ड क्रमांक 9: भूमि पट्टा वितरण हेतु आवेदन।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से आग्रह किया कि इन जनहितैषी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई हो, ताकि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सकें।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी –
नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, वार्ड 8 पार्षद डोमन यादव, वार्ड 9 पार्षद मालती साहू, वार्ड 12 पार्षद लेखनी साहू, समाजसेवी चैन सिंह साहू, संतराम साहू, विधायक प्रतिनिधि भागीराम साहू, पार्षद प्रतिनिधि गिरधर साहू व पुनीत साहू, तथा कॉलोनी निवासी आशा राम गौड़, रोशन सिंह एवं रोशन साहू उपस्थित रहे।
प्रतिनिधियों ने आशा जताई कि सांसद विजय बघेल इस ज्ञापन में उल्लिखित मुद्दों पर प्राथमिकता से पहल कर अमलेश्वर क्षेत्र के विकास को गति देंगे।