अक्षय डहाट रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में जून माह में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए निर्धारित प्रातः 7 बजे का समय छात्रों के लिए असुविधाजनक साबित हो रहा है। इसी को लेकर आज NSUI छात्र नेताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया।
बताया गया कि NSUI पदाधिकारी शांतिपूर्वक ज्ञापन देने प्रशासनिक भवन पहुँचे थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया। इससे आक्रोशित होकर छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने प्रशासनिक भवन का ताला तोड़ते हुए कुलसचिव कार्यालय तक पहुँचकर ज्ञापन सौंपा।
मीडिया से बातचीत में पुनेश्वर लहरे (प्रदेश उपाध्यक्ष, SM NSUI छत्तीसगढ़) ने कहा,
“छात्रों को सुबह 6:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुँचना पड़ता है, जबकि इतने जल्दी न तो परिवहन की सुविधा होती है और न ही छात्र मानसिक रूप से तैयार हो पाते हैं। हम केवल शांतिपूर्वक ज्ञापन देने आए थे, लेकिन हमें रोका गया—यह लोकतंत्र और छात्र आवाज़ का अपमान है।”
NSUI ने मांग की है कि परीक्षा का समय छात्रों की सुविधा के अनुरूप परिवर्तित किया जाए, ताकि सभी विद्यार्थी बिना किसी असुविधा के परीक्षा दे सकें।