मोहदी : ग्राम पंचायत मोहदी के सरपंच गिरधर लाल साहू एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संयोजक ने अपनी पहली घोषणा के अनुरूप गांव के प्रत्येक घर में कन्या विवाह के अवसर पर 5001 रुपये कन्यादान देने की अनूठी पहल शुरू की है।
इसी कड़ी में शोभाग्यवती कन्या टिकेश्वरी निषाद और चिरंजीवी यशवंत निषाद को प्रेमपूर्वक यह राशि भेंट की गई। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की और इसे एक सामाजिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
ग्राम पंचायत मोहदी के इस नवाचार से क्षेत्र में विवाह के अवसरों पर आर्थिक सहयोग की एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है, जिससे समाज में सहयोग और सौहार्द की भावना को बल मिलेगा।
यह जानकारी हमें- गोविन्द वर्मा जिला उपाध्यक्ष ने दिया