रायपुर। बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलीगेंस ने एक सराहनीय पहल की। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के महत्वपूर्ण इवेंट “स्पर्धा” के तहत 15 और 16 अगस्त को बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में अंडर-11 और अंडर-13 कैटेगरी के साथ-साथ बिगिनर्स बच्चों को भी शामिल किया गया। लगभग 100 से अधिक नन्हें खिलाड़ियों ने मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और इंडोर गेम्स की दुनिया से बाहर निकालकर आउटडोर गेम्स और शारीरिक गतिविधियों की ओर प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में माता-पिता अपने बच्चों को लेकर पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। बच्चों की जीत-हार से परे अभिभावकों का प्रोत्साहन और समर्थन इस आयोजन की सबसे बड़ी ताकत साबित हुआ। अभिभावकों के उत्साह ने बच्चों को और अधिक आत्मविश्वास के साथ मैदान में खेलने की प्रेरणा दी।

प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए क्लब की ओर से बच्चों को फल और अन्य सामग्री भी वितरित की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब फाउंडर रोटेरियन मनीषा अग्रवाल, प्रेसीडेंट रोटेरियन नीरू अग्रवाल, सेक्रेटरी रोटेरियन तनुऋ अग्रवाल और चेयरपर्सन रोटेरियन सुरूचि टावरी का विशेष योगदान रहा।
क्लब प्रेसीडेंट नीरू अग्रवाल ने कहा,
“आज के दौर में बच्चे मोबाइल और स्क्रीन की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। हमें उन्हें फिजिकल एक्टिविटी की ओर ले जाने के लिए ऐसे प्रयास लगातार करते रहना चाहिए। इसी उद्देश्य से ‘स्पर्धा’ जैसे आयोजन बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।”
यह टूर्नामेंट न केवल बच्चों की प्रतिस्पर्धा की भावना को जगाने का माध्यम बना, बल्कि उनके आत्मविश्वास और खेलों के प्रति जुनून को भी बढ़ावा देने वाला साबित हुआ।

विजेताओं की सूची
अंडर-11 (लड़के)
1 शारव सराफ
2 रियांश राणा
3 दर्शील खड़ियार
अंडर-11 (लड़कियाँ)
1 अन्विका अग्रवाल
2भूमिजा राठौर
3 महिका सिन्हा
अंडर-13 (लड़के)
1 शाश्वत श्री मिश्रा
2 कृशव भटनागर
3 विवान भटनागर
अंडर-13 (लड़कियाँ)
1 शानवी गुप्ता
2 किमया मुक्ता
3 संस्कृति शुक्ला