सड्डू में सड़क निर्माण में लापरवाही, दो माह में ही उखड़ने लगी नई सड़क
रायपुर। राजधानी के सड्डू हॉट बाजार से अविनाश कैपिटल होम जाने वाली नई कांक्रीट सड़क निर्माण में लापरवाही सामने आई है। लाखों रुपये की लागत से बनी यह सड़क महज दो महीने में ही उखड़ने लगी है।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रवक्ता अफरोज ख्वाजा ने नगर निगम में इस गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने निर्माण कार्य की एक वीडियो भी साझा की है, जिसमें दिख रहा है कि दो हिस्सों में बनी सड़क को जोड़ने के लिए ड्रिल कर रॉड डाली जा रही है, जबकि नियमानुसार टाई बार (रॉड) ढलाई के दौरान ही डाली जानी चाहिए।
निर्माण में घोर लापरवाही
ख्वाजा का आरोप है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार का सुपरवाइजर तो मौजूद था, लेकिन नगर निगम का कोई भी अधिकारी निगरानी के लिए नहीं आया। इस वजह से निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे सड़क बनने के कुछ ही हफ्तों में खराब होने लगी।
बिना बारिश ही झड़ गया सीमेंट
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिना बारिश के ही सड़क की ऊपरी परत से सीमेंट झड़ने लगा और गिट्टियां बाहर आने लगीं। निर्माण के दौरान ही लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया।
निगम की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस मामले के बाद नगर निगम की निर्माण कार्यों पर निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।