उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 19.60 करोड़ की पेयजल आपूर्ति कार्यों का भूमिपूजन
2.37 करोड़ से बनेगी उच्च स्तरीय पानी टंकी, 1000 घरों तक पहुंचेगा नल कनेक्शन
रायपुर, रायपुर शहर के दीक्षा नगर और आसपास की 13 बस्तियों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या का समाधान जल्द ही होने वाला है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज ठक्कर बापा वार्ड के दीक्षा नगर स्थित गीतांजलि सोसायटी में 19 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति परियोजना का भूमिपूजन किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर दीक्षा नगर और आसपास के इलाकों की समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने बताया कि बीते 20 महीनों में केवल एक नगरीय निकाय से ही 462 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटियों को पूरा किया जा रहा है और नगरीय विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर अगले दो वर्षों में हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। विधायक श्री राजेश मूणत और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने भी इसे रायपुर की बड़ी सौगात बताया।
परियोजना से पाँच हजार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित
परियोजना के तहत 200 किलोलीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पानी टंकी (25 मीटर स्टेजिंग) का निर्माण 2 करोड़ 37 लाख रुपए में होगा। 40,000 मीटर लंबी डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछाई जाएगी, 1000 घरों तक घरेलू नल कनेक्शन और उतनी ही संख्या में वाटर मीटर लगाए जाएंगे। साथ ही, प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए पी.एल.सी. स्काडा ऑटोमेशन तकनीक भी लगाई जाएगी।

इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
