रायपुर: श्याम सत्संग मंडल महिला समिति ने झुग्गी-बस्ती की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की
रायपुर। श्याम सत्संग मंडल महिला समिति ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। 2 मई 2025 को रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में इस केंद्र का शुभारंभ महापौर मीनल चौबे द्वारा किया गया। यह केंद्र गरीब और झुग्गी-बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को सिलाई जैसे व्यावसायिक कौशल से लैस कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
उद्घाटन समारोह में हुई महिलाओं के सशक्तिकरण की बात
कार्यक्रम में पार्षद आनंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कविता राठी, अनिता खंडेलवाल, बिंदिया अग्रवाल, एकता मित्तल और रेशम अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। सभी ने श्याम सत्संग मंडल महिला समिति की इस पहल की जमकर सराहना की और इसे महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायक प्रयास बताया।
प्रशिक्षकों की नियुक्ति, पूरी तरह निःशुल्क प्रशिक्षण
समिति की अध्यक्ष संगीता सरावगी और सचिव राजश्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण केंद्र में दो अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जो नियमित रूप से महिलाओं को सिलाई सिखाएंगे। केंद्र में सिलाई मशीनों सहित सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं और प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा।

यह केंद्र खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो आर्थिक तंगी के चलते कौशल प्रशिक्षण नहीं ले पातीं। अब वे अपने घर के नजदीक ही सिलाई सीख सकेंगी और भविष्य में इस हुनर को आय के साधन में बदल सकेंगी।
महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की उम्मीद
संगीता सरावगी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं खुद पर विश्वास करें, अपने लिए रोजगार के अवसर खुद पैदा करें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें।” वहीं राजश्री अग्रवाल ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारी बहनें-बेटियां समाज में आत्मगौरव और सम्मान के साथ जीवन जी सकें।”
महापौर मीनल चौबे ने दी सराहना और सहयोग का आश्वासन
महापौर मीनल चौबे ने इस अवसर पर श्याम सत्संग मंडल की पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “महिलाओं को कौशल प्रदान करना उन्हें सशक्त बनाने का सबसे मजबूत तरीका है। यह केंद्र न सिर्फ रायपुर की महिलाओं को सशक्त बनाएगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा।” उन्होंने केंद्र के संचालन में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।