रायपुर। राजधानी रायपुर के जीई रोड स्थित एनआईटी के पास साइंस कॉलेज मैदान की चौपाटी हटाने को लेकर विवाद सोमवार देर रात से ही तेज हो गया था। चौपाटी हटाने की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता अपने समर्थकों और दुकानदारों के साथ पूरी रात धरने पर बैठे रहे और प्रशासनिक कार्रवाई को रोकने की कोशिश करते रहे।
मंगलवार सुबह स्थिति और गरमाती चली गई, जब पुलिस बल चौपाटी हटाने वाले अमले और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस नेता ने चौपाटी हटाने का विरोध करते हुए प्रशासन को खुली चुनौती दी और कहा, “यह चौपाटी तभी हटेगी, जब यह जेसीबी मेरे ऊपर से गुजरेगी।”
उनका आरोप है कि “एक नेता की जिद के कारण करीब 10 करोड़ रुपये का काम खत्म किया जा रहा है।”
विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय विधायक राजेश मूणत के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और समर्थकों को समझाइश देते हुए हटाने की कार्रवाई शुरू की।
विरोध के बावजूद प्रशासन ने अंततः चौपाटी हटा दी है।
पुलिस और नगर निगम अमला सुरक्षा के बीच चौपाटी हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, जबकि क्षेत्र में कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
