रायपुर,
कौशल्या माता विहार सेक्टर-4 स्थित कमल हाइट्स रेसिडेंशियल को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के अध्यक्ष श्री नंद कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्री साहू ने कार्यक्रम में 5 पौधे लगाए और अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षारोपण की परंपरा प्राचीनकाल से चली आ रही है। उन्होंने पेड़ों की आयुर्वेदिक, धार्मिक और आर्थिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से अपील की कि छत्तीसगढ़ को हर्बल स्टेट बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी सेवा करें।
उन्होंने सोसायटी द्वारा सामूहिक रूप से किए गए इस प्रयास की सराहना की और कहा कि भविष्य में किसी भी आकस्मिक समस्या के समाधान में वे हरसंभव सहयोग देंगे।
इस वृक्षारोपण अभियान में लगभग 200 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सोसायटी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही।