रायपुर। गणेशोत्सव की पंचमी पर राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी पारा में भक्ति और आस्था का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। हिंगलाज गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने सेवा भाव से भंडारे की तैयारियों में भाग लिया। समिति के सदस्य पूरे उत्साह के साथ व्यवस्थाओं में जुटे रहे। शाम 4 बजे से प्रारंभ हुआ भव्य भंडारा देर रात तक चलता रहा, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देर रात श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से खीर प्रसाद वितरित किया गया, जिसका आनंद सभी ने लिया।

पूरे इलाके में गणेश भक्ति की गूंज, भजनों की धुन और ढोल-नगाड़ों की थाप से वातावरण दिव्य बना रहा। आकर्षक गणेश झांकी और सजे-धजे पंडाल ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

पिछले कई वर्षों से यह आयोजन गुढ़ियारी की पहचान बन चुका है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में भाईचारा और सेवा की परंपरा को मजबूत करते हैं।