रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
महापौर मीनल चौबे ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान पूरे परिसर में ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंज उठे। महापौर को रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शपथ दिलाई।

पार्षदों ने भी ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड क्रमांक के अनुसार पार्षदों को भी शपथ दिलाई गई। पार्षदों ने एक साथ 10-10 के समूह में शपथ ली। इस दौरान मंच पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत और सांसद सुनील सोनी भी उपस्थित रहे।
रायपुर के विकास को लेकर संकल्प
महापौर मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि वे रायपुर के सर्वांगीण विकास और जनता की सेवा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए सरकार हरसंभव सहयोग देगी।
शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही अब रायपुर नगर निगम की नई टीम अपने कार्यभार को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है।