रायपुर। राजधानी रायपुर के माना कैंप स्थित चौथी बटालियन (4th SAF BN) शूटिंग रेंज में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा 28 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित 24वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में रायपुर की शिफा ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन कर दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
शिफा ने गन चलाने की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ क्लब, सिविल लाइन से प्राप्त की है। अपनी उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने कोच को देते हुए कहा कि महज दो महीने की कड़ी मेहनत और तैयारी से यह सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि शिफा ख्वाजा के बड़े भाई अयान ख्वाजा ने भी हाल ही में देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन नेशनल 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में पूरे भारत में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था।
भाई की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद बहन ने भी राज्य स्तर पर परचम लहराया है। अब शिफा प्री-नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी और बड़े स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि एक ही परिवार के भाई-बहन राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर निशानेबाजी में लगातार सफलता की नई कहानियाँ लिख रहे हैं।