धरसींवा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना रायपुर ग्रामीण धरसींवा खंड के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर संत गुरु घासीदास बाबा जी, छत्तीसगढ़ महतारी जी और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल जी के खिलाफ अभद्र भाषा और गाली-गलौज करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धरसींवा थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में विजय राजपूत, दीपक ललवानी और आशीष अग्रवाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के दर्जनों पदाधिकारी और सेनानी उपस्थित रहे। इसमें जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल, जिला सहसचिव जागेश्वर साहू, जिला सचिव सागर वर्मा, जिला मंत्री राजु साहू, धरसींवा खंड अध्यक्ष उमेश निषाद, उपाध्यक्ष अनुराग बघेल, मंत्री दीपक साहू, सचिव रोशन साहू सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष, मंत्री, सचिव और मिडिया प्रभारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आदित्य बघेल ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी और छत्तीसगढ़ महतारी जी छत्तीसगढ़वासियों की आस्था और अस्मिता के प्रतीक हैं। उनके अपमान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला मंत्री तारण साहू ने भी कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान पूरे प्रदेश की संस्कृति और सम्मान के खिलाफ है, ऐसे व्यक्तियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
सभी उपस्थित सेनानियों ने प्रशासन से अपील की कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए और उन्हें उदाहरण स्वरूप दंडित किया जाए। संगठन ने संकल्प लिया कि छत्तीसगढ़ महतारी, गुरु घासीदास बाबा जी और राज्य के गौरवशाली प्रतीकों का सम्मान हमेशा बनाए रखा जाएगा और इसके संरक्षण में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अग्रणी भूमिका निभाएंगी।




