रायपुर। सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है। ग्राम पंचायत मुरेठी के सरपंच प्रतिनिधि उमेश निषाद का कहना है कि जब से यहा औद्योगिक प्लांट स्थापित हुआ है, तब से आसपास के गांवों के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
उमेश निषाद के मुताबिक, “गांव के नदी-नाले का पानी पीने लायक तो छोड़िए, नहाने लायक भी नहीं बचा है। लोगों को प्रदूषण के कारण त्वचा रोग, सांस की समस्या और अन्य गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि पूरा सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र मुरेठी की नदी से पानी लेकर संचालित हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोगों की समस्याओं की ओर न तो उद्योग प्रबंधन ध्यान दे रहा है और न ही सरकार।

ग्रामीणों लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति यह है कि दिन-ब-दिन गांव में रहना और भी कठिन होता जा रहा है।
