रायपुर। पवार समाज गुढ़ियारी की बहुप्रतीक्षित वार्षिक आमसभा रविवार को उत्साह और एकता के माहौल में सम्पन्न हुई। इस आमसभा में समाज के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन पूरी तरह निर्विरोध तरीके से किया गया, जिसने समाज की एकजुटता और सामूहिक विश्वास को प्रदर्शित किया।
नई कार्यकारिणी में कोमल गौतम जी को अध्यक्ष चुना गया, वहीं रुपेश रहाँगडाले, जय गौतम, सीबी पवार, सुनील सोनवानी और प्रताप भगत जी उपाध्यक्ष बनाए गए। सचिव पद की ज़िम्मेदारी चित्रसेन ठाकरे जी को सौंपी गई, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर एस एल पारधी जी का चयन हुआ। प्रचार सचिव के रूप में तपेश भगत और संयुक्त सचिव के रूप में संजीव शरनागत को निर्विरोध चुना गया।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों और युवा वर्ग ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आमसभा में समाज के विकास, शिक्षा, रोजगार और युवाओं को मुख्य धारा में लाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। नई कार्यकारिणी ने समाज के हित में नई योजनाओं और कार्यक्रमों को गति देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी नवचयनित पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया और उनके नेतृत्व में समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कामना की गई।