मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले में जाति प्रमाण-पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों का दस्तावेज संकलन कर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
49,874 बच्चों को लक्ष्य बनाकर चलाए जा रहे अभियान में अब तक 34,271 बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाए जा चुके हैं। जिले के 34 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाकर अभियान में उत्कृष्ट योगदान दिया है। इनमें विकासखंड मोहला के 5, मानपुर के 14 और अंबागढ़ चौकी के 15 विद्यालय शामिल हैं।
जाति प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों के लिए तीनों विकासखंड – मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी – में किया जा रहा है। 15 सितंबर 2025 तक मोहला में 10,413, मानपुर में 10,396 और अंबागढ़ चौकी में 13,262 प्रमाण-पत्र बनाए जा चुके हैं।
इस अभियान में शामिल विद्यालयों में शासकीय एवं अशासकीय दोनों प्रकार के स्कूल शामिल हैं। शासकीय विद्यालयों के साथ ही 3 अशासकीय विद्यालयों – हाई स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर औंधी, संदीपनी इंग्लिश मीडियम स्कूल मानपुर और विद्याश्री विस्डम ठाकुर टोला खड़गांव – ने भी शत-प्रतिशत बच्चों के प्रमाण-पत्र बनाए।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिले के शत-प्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनने तक अभियान जारी रखने का आश्वासन दिया। बच्चों का स्कूल में ही प्रमाण-पत्र बन जाने से पालकों को बड़ी राहत मिल रही है।