रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में गुरुवार को एक बार फिर तबादलों की बड़ी लहर देखने को मिली। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने 27 थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल में शहरी और ग्रामीण थानों के बीच कई निरीक्षकों की अदला-बदली की गई है।
कई पुराने पदस्थ इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, तो वहीं कुछ को एक थाने से हटाकर दूसरे थाने की कमान सौंपी गई है।
🔸 सत्येंद्र सिंह श्याम को तिल्दा नेवरा से हटाकर अभनपुर थाना का जिम्मा सौंपा गया है।
🔸 भावेश गौतम अब माना थाना छोड़कर गंज थाना की कमान संभालेंगे।
🔸 दीपेश जायसवाल को कबीर नगर से हटाकर गोबरा नवापारा में भेजा गया है।
🔸 आशीष यादव की पोस्टिंग अब देवेंद्र नगर से बदलकर मंदिर हसौद में की गई है।
🔸 दीपक पासवान को खरोरा थाना से हटाकर तिल्दा नेवरा में नई जिम्मेदारी दी गई है।
🔸 रोहित मलेकर को सिविल लाइन से हटाकर उरला थाना का प्रभारी बनाया गया है।
🔸 अर्चना धुरंधर अब गोलबाजार की बजाय महिला थाना रायपुर संभालेंगी।
🔸 सुधांशु बघेल को कोतवाली से हटाकर आमानाका थाना भेजा गया है।
🔸 सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को अभनपुर से हटाकर मुजगहन की जिम्मेदारी मिली है।
🔸 आशीष सिंह राजपूत को मुजगहन से हटाकर राखी थाना में पदस्थ किया गया है।
🔸 अविनाश सिंह अब राजेंद्र नगर में तैनात रहेंगे, उन्हें मंदिर हसौद से हटाया गया है।
🔸 प्रमोद कुमार सिंह को राजेंद्र नगर से हटाकर यातायात प्रभारी बनाया गया है।
इस तबादले से पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा आने की उम्मीद की जा रही है। कुछ अनुभवी अफसर अब नई जगहों पर कानून-व्यवस्था को मजबूत करेंगे।
