रायपुर। राजधानी में खनिज विभाग ने बीती रात अवैध रेत व मुरुम उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हाइवा और 3 जेसीबी मशीन जब्त की हैं। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर और खनिज विभाग के उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन में की गई।
सूत्रों के अनुसार, नवागांव शिकारी डेरा क्षेत्र में लंबे समय से अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। परंतु हर बार खनिज विभाग की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ता था क्योंकि खनन माफिया अपने मुखबिरों के जरिए टीम की गतिविधियों पर नजर रखते थे और समय रहते मशीनें व गाड़ियां हटा लेते थे।
इस बार खनिज विभाग की टीम ने पूरी रणनीति और गोपनीयता के साथ कार्रवाई की। सुपरवाइजर डी.के. साहू और उनकी टीम जिसमें रिजवान, अज्जू मानिकपुरी और केदार वर्मा शामिल थे, ने देर रात मौके पर छापा मारा। टीम को नवागांव शिकारी डेरा क्षेत्र में 9 हाइवा रेत से भरी, 1 हाइवा मुरुम लोड के साथ और 3 जेसीबी मुरुम की खुदाई करते हुए मिलीं। मौके पर मौजूद सभी वाहनों और मशीनों को जब्त कर लिया गया है।
इस सटीक कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि विभाग जल्द ही इन पर कानूनी कार्रवाई करेगा और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
खनिज विभाग की इस सतर्कता और सूझबूझ की सराहना की जा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए माफिया की कमर तोड़ने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है।