रायपुर। रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। वर्तमान कुलपति बल्देव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद महादेव कावरे 5 मार्च से इस पद का कार्यभार संभालेंगे।
राज्यपाल सचिव ने जारी किया आदेश
राज्यपाल सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया।
राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की ओर से जारी आदेश के अनुसार, महादेव कावरे को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अधिकतम छह माह की अवधि तक कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

संभागायुक्त के रूप में निभा चुके हैं अहम भूमिकाएं
महादेव कावरे वर्तमान में रायपुर संभागायुक्त के रूप में कार्यरत हैं और प्रशासनिक सेवा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कब तक रहेंगे कुलपति?
5 मार्च से अगले आदेश तक या अधिकतम छह महीने तक महादेव कावरे इस पद पर कार्य करेंगे।
इस दौरान नए कुलपति की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
राज्यपाल के इस फैसले को पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों और शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण कदम बताया है। अब देखने वाली बात होगी कि महादेव कावरे विश्वविद्यालय के संचालन में क्या नए सुधार और बदलाव लाते हैं।