धरसींवा। धरसींवा खंड के नगर पंचायत कूंरा के रहवासी और वर्तमान नगर इकाई अध्यक्ष कूंरा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी – अर्जुन देवांगन को, नगर पंचायत कूंरा के अध्यक्ष – गोविन्द साहू द्वारा मामूली सी बात पर व्हाट्सअप ग्रुप में मैसेज के माध्यम से अर्जुन देवांगन को जहां मिलोगे वही निपटा दूंगा अर्थात जान से मारने की ऐसे धमकी दी गई है। जिसके संबंध आज छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसीवां खड़ और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसीवां खड़ के सभी सेनानियों और पदाधिकारियों द्वारा, धरसीवां थाना के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है। इस घटना को ध्यान में रखते हुए धरसीवां थाना प्रभारी के द्वारा विपक्ष से पूछताछ के बाद जान से मारने की धमकी देने के संबंध में उचित धारा लगाकर नगर पंचायत कूंरा अध्यक्ष गोविन्द साहू पर जल्द ही कार्यवारी करने का आश्वासन दिया गया।

धरसीवां थाना में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया में मुख्य रूप से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल जी, CKS जिला उपाध्यक्ष गोविन्द वर्मा जी, JCP जिला मंत्री राजु साहू, CKS जिला मंत्री तारण साहू जी, JCP जिला मंत्री राजू साहू, JCP जिला सचिव सागर वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी युवराज साहू, CKS सहसचिव लिकेश साहू, CKS धरसींवा खंड़ अध्यक्ष विमल टंडन, JCP धरसींवा खंड़ अध्यक्ष उमेश निषाद, CKS धरसींवा खंड़ संगठन मंत्री महेंद्र वर्मा, नगर ईकाई अध्यक्ष JCP कूंरा अर्जुन देवांगन, CKS धरसींवा खंड़ उपाध्यक्ष भुपेंद्र मनहरे, JCP धरसीवां खड़ सचिव रोशन साहू, CKS धरसींवा खंड़ महामंत्री गोविन्द साहू, JCP धरसींवा खंड़ उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, JCP धरसींवा खंड़ सदस्यता प्रभारी प्रदीप साहू, विश्वजीत साहू, गणेश साहू, कोमल साहू, देवपाल, लक्ष्मीपाल, टीकेश्वर डहरिया, टिकेंद्र देवांगन, नूतन यादव, राकेश विश्वकर्मा, टेकराम साहू, गोलू साहू, संदीप धीवर, सनी देवांगन, जीवन साहू, रेखचंद यादव, राजेश साहू, रीकेश यादव, भूपेंद्र साहू एवं शतीश निषाद धरसीवां थाना में उपस्थित रहे।
