रायपुर। रायपुर में क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर चरम पर है। 3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले से पहले दोनों टीमें 1 दिसंबर की सुबह रांची से रायपुर पहुंचेंगी और मेफेयर रिसॉर्ट में रुकेंगी।
दोनों टीमों के लिए अलग मेन्यू, छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी शामिल
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि होटल में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीमों के लिए अलग-अलग मेन्यू तैयार किए गए हैं। खिलाड़ियों को कंटिनेंटल फूड के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी परोसा जाएगा।
2 दिसंबर को अभ्यास सत्र
दोनों टीमें 2 दिसंबर को अलग-अलग समय पर स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। पिच की बात करें तो बीसीसीआई से प्रशिक्षित क्यूरेटर ने शानदार पिच तैयार की है। बीसीसीआई की क्यूरेटर टीम भी रविवार तक रायपुर पहुंच सकती है।
कड़ी सुरक्षा और दर्शकों की सुविधा पर खास जोर
स्टेडियम में सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन को सौंपी गई है। इसके अलावा निजी सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर्स भी तैनात किए जाएंगे। दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग, बैरिकेड और एंट्री व्यवस्था लगभग अंतिम चरण में है। स्टेडियम की कुर्सियों को हाई-प्रेशर वाटर मशीन से साफ किया जा रहा है, जिससे वे एकदम नई नजर आ रही हैं।

सचिव स्तर की बैठक में तय हुई जिम्मेदारियां
शनिवार को शासन के सचिव स्तर की विशेष बैठक हुई, जिसमें लोक निर्माण विभाग (PWD), पुलिस, खेल विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
स्टेडियम का 30 साल के लिए हैंडओवर लगभग तय
खेल विभाग ने इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को 30 साल की लीज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपने के लिए एमओयू किया है। उम्मीद है कि मैच से पहले ही स्टेडियम का हैंडओवर पूरा कर लिया जाएगा।
हैंडओवर से पहले PWD कर रहा है बड़े पैमाने पर मरम्मत
हैंडओवर से पूर्व लोक निर्माण विभाग स्टेडियम का जनरल मेंटेनेंस कर रहा है।
इसमें शामिल है—
- 120 टॉयलेट्स की मरम्मत
- फ्लश, नल और फॉल्स सीलिंग की दुरुस्ती
- छत की टंकी से पानी सप्लाई लाइन का रिपेयर
- कॉर्पोरेट बॉक्स की 50 खराब सीटों को बदलना
एमओयू के बाद क्रिकेट संघ मैदान और पैवेलियन ब्लॉक को और भी बेहतर बनाने में तेजी से जुटा है।
