निमोरा : संत सम्राट, विश्व वंदनीय सदगुरु कबीर साहेब का 627 वां प्रदेश स्तरीय प्राकट्य महोत्सव समारोह इस वर्ष 11 जून 2025 को ग्राम निमोरा में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन का संचालन युवा कबीर सैनिक सेवार्थी संघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में कबीरपंथी साहू समाज, ग्राम निमोरा एवं समस्त कबीरपंथी संतों के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम निमोरा स्थित 31 फीट ऊँची सदगुरु कबीर साहेब की प्रतिमा की आरती से होगी, जिसके पश्चात सत्यनाम धुन के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए सदगुरु कबीर आश्रम, निमोरा में सम्पन्न होगी।
आश्रम परिसर में सदगुरु कबीर साहेब की आरती उपरांत डभरा आश्रम से पधारे पूज्य महंत कन्हैया दास शास्त्री साहेब, बाराडेरा आश्रम से पूज्य महंत दीनबंधु साहेब तथा माठ आश्रम से पूज्य महंत टकसार साहेब सहित अनेक संत आशीर्वचन देंगे। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत, समाज के प्रबुद्धजनों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।

भव्य आयोजन के अंतर्गत सभी आगंतुकों के लिए साहेब का भोजन प्रसादी (भंडारा) वितरित किया जाएगा। साथ ही ग्राम खाती-गौरमाटी की भजन मंडली द्वारा भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
इस अवसर पर जे.के. विश्वकर्मा, संचालक गुरुपूर्णिमा सेवा समिति, कोरबा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंद्र कुमार साहू, विधायक (अभनपुर), विशिष्ट अतिथि अमित बघेल, अध्यक्ष (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी), तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकमणि कोशले, जिला पंचायत सदस्य, सारिका गोवर्धन साहू, जनपद सदस्य, ग्राम निमोरा सहित क्षेत्र के कई सम्मानित जनप्रतिनिधि गरिमामयी उपस्थिति देंगे।
अतिथि:
अरुण कुमार साहू, सरपंच ग्राम निमोरा
भरत बैंस, सरपंच ग्राम तूता
सुनीता लेखु बैंस, सरपंच ग्राम माना बस्ती
नीलम राजा जोशी, सरपंच ग्राम बेंद्री-परसट्ठी
संदीप वर्मा, सरपंच ग्राम घनेली
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का परिचायक है, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं, समाजजनों एवं ग्रामवासियों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने की अपील की है।