गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 अक्टूबर 2025 : रेत खदान में रुचि रखने वाले बोलीकर्ताओं के लिए 13 अक्टूबर को बिलासपुर में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाभवन में दोपहर 2 बजे शुरू होगा।
उप संचालक खनिज प्रशासन बिलासपुर, किशोर गोलघाटे ने बताया कि इस बार गौण खनिज साधारण रेत का आवंटन एमएसटीसी पोर्टल पर ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया से होगा। प्रशिक्षण में निविदा जारी करना, पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अर्हता, लॉटरी और अधिमानी बोलीदार चयन आदि की जानकारी दी जाएगी।
यह प्रशिक्षण बिलासपुर के साथ-साथ मुंगेली, जीपीएम, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के इच्छुक बोलीदारों के लिए है। किशोर गोलघाटे ने इच्छुक बोलीदारों से इसमें भाग लेने का आग्रह किया है।