ज्ञान और पत्रकारिता की प्रेरणा: रायपुर में ‘गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी’ शुरू
रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार और संपादक स्व. गोविंद लाल वोरा की स्मृति में रविवार शाम 5 बजे रायपुर प्रेस क्लब परिसर में ‘गोविंद लाल वोरा लाइब्रेरी’ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह थे, जबकि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने जानकारी दी कि यह लाइब्रेरी स्व. गोविंद लाल वोरा की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और युवाओं को अध्ययन तथा लेखन की दिशा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।

स्व. वोरा प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और पूर्व अध्यक्ष थे। उन्होंने शिक्षा, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था। वे अपने विचारों और कार्यों से सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत रहे। उनके नाम पर स्थापित यह लाइब्रेरी युवा पत्रकारों को श्रेष्ठ पत्रकारिता की दिशा में प्रेरित करने का कार्य करेगी।