पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त को राजभवन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
रायपुर,
छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल श्री शेखर दत्त के निधन पर आज राजभवन रायपुर में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि, “हमने एक सच्चे राष्ट्रसेवक, संवेदनशील प्रशासक और एक महान व्यक्ति को खो दिया है।”
राज्यपाल डेका ने श्री दत्त के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्री शेखर दत्त न केवल एक कुशल प्रशासक थे, बल्कि वीर सैनिक और जनसेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित व्यक्तित्व भी थे। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के कमीशंड अधिकारी के रूप में भाग लिया था, और बाद में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में आकर देश और समाज की सेवा जारी रखी।
सादगी, समर्पण और सेवा के प्रतीक रहे शेखर दत्त
श्री डेका ने बताया कि रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव रहते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा नीतियों को मजबूती दी। वहीं, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल उल्लेखनीय रहा। उन्होंने जनजातीय समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में विशेष संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ कार्य किया। वे सादगी, कर्मठता और आत्मीयता के प्रतीक थे।
राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने शेखर दत्त के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।