अमलेश्वर। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर और विभिन्न स्कूलों तथा कालोनियों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से की गई, इसके बाद ध्वजारोहण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू और सीएमओ प्रीति गुप्ता समेत अन्य प्रतिनिधियों ने उपस्थित नागरिकों को बधाई दी। इसके साथ ही सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।

इस आयोजन में पार्षद डोमन यादव, मालती साहू, घनश्याम साहू, मीना रानी चेलक, लेखनी साहू, सेवती निषाद, हेमलाल साहू, दीपक घिंघोडे, भेजलाल सोनकर, राजू सोनकर, आलोक पाल, पूर्व उपाध्यक्ष उमेश साहू और पार्षद प्रतिनिधि गिरधर साहू, रामाधार साहू, नारायण यादव, कैलाश यादव सहित नगर के गणमान्य नागरिक और पालिका अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।