राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नूपुर, छाया और नेहल ने जीते स्वर्ण पदक
मुख्यमंत्री और कलेक्टर ने दी बधाई, बेटियाँ बनीं पूरे राज्य की प्रेरणा
रायपुर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले दंतेवाड़ा जिले की बेटियों ने अपनी मेहनत, हौसले और खेल प्रतिभा से पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा दिया है। नूपुर ठाकुर, छाया नाग और नेहल ठाकुर ने तेलंगाना के खैराताबाद में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल राज्य बल्कि देशभर में जिले को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर तीनों होनहार खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार के हरसंभव अवसर उपलब्ध करा रही है। सरकार की प्रतिबद्धता है कि प्रदेश के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकें और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाएं।
देशभर के खिलाड़ियों के बीच छत्तीसगढ़ का जलवा
तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 8 राज्यों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए, जिनमें दंतेवाड़ा की तीन बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। खास बात यह है कि नूपुर ठाकुर पूर्व में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात
प्रतियोगिता के बाद तीनों विजेता खिलाड़ियों ने आज दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत से भेंट की। कलेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि दंतेवाड़ा की बेटियाँ आज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को हरसंभव प्रोत्साहन और सुविधा देता रहेगा।