रायपुर। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल… चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। बधाई एवं शुभकामनाएं चैंपियंस।”
भारतीय टीम की जीत पर गर्व
मुख्यमंत्री के इस संदेश से साफ है कि राज्य सरकार भी भारतीय टीम की सफलता पर गर्व महसूस कर रही है। उनकी इस जीत पर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में जश्न का माहौल है।