रायपुर सिलतरा। छत्तीसगढ़ीया युवा क्रान्ति सेना के धरसींवा खण्ड सहसचिव विमल टण्डन के विवाह समारोह में व्यस्तता के कारण शामिल नहीं हो पाए सदस्यों ने आज उनके निवास पहुंचकर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने दूल्हा-दुल्हन सहित पूरे परिवार को विवाह की हार्दिक बधाई दी और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। साथ ही कुलदेवता के आशीर्वाद से परिवार में हमेशा सुख-शांति एवं समृद्धि बनी रहने की प्रार्थना की गई।
छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति की गरिमा को आगे बढ़ाते हुए यह मुलाकात भावनात्मक और आत्मीय रही।
आशीर्वाद देने पहुंचे..
- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल
- छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना, रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष गोविन्द वर्मा
- छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना, धरसींवा खण्ड अध्यक्ष तारण साहू जी
- छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना, धरसींवा खण्ड उपाध्यक्ष राजू साहू
- मुरेठी सरपंच उमेश निषाद
- छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना, धरसींवा खण्ड सह-संगठन मंत्री व सोण्डरा पंच प्रमोद निषाद