रायपुर : छत्तीसगढ़ कुम्हकार समाज की जिला कार्यकारिणी बैठक 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह बैठक रविवार को दोपहर 3 बजे ग्राम नवागांव (ल) में होगी। समाज के समस्त जिला पदाधिकारी, केंद्र प्रमुख तथा रायपुर जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है।
बैठक में मुख्य रूप से महासभा से जुड़े विषयों पर परिचर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों के नियुक्ति हेतु मनोनयन एवं निर्वाचन पर चर्चा होगी। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय भी बैठक में लिए जाएंगे।
समाज की ओर से सभी केंद्र प्रमुखों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने केंद्रों में निर्वाचन या मनोनयन के संबंध में चर्चा कर निर्णय लेकर बैठक में उपस्थित हों। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि दूसरे जिलों से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा नहीं की जाएगी।