तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा के इंडोर स्टेडियम में 1 सितंबर को आयोजित क्षेत्रीय स्तर की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में विकासखंड तिल्दा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल, रायखेड़ा की कक्षा दसवीं की छात्रा हितु वर्मा (पिता बसंत कुमार वर्मा, अंडर-19) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की है। अब हितु राज्य स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
हितु के चयन पर स्कूल और स्थानीय समुदाय में खुशी की लहर छा गई है। स्कूल विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डोगेंद्र नायक (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, तिल्दा नेवरा), सरपंच दिनेश वर्मा (ग्राम पंचायत रायखेड़ा), पूर्व जनपद अध्यक्ष देवव्रत नायक, चंद्रशेखर नायक, उप सरपंच भोजराम धीवर, प्रभारी प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा, व्याख्याता जितेंद्र कुमार वर्मा और स्मृति दबड़घाव सहित कई गणमान्य लोगों ने हितु को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हितु की इस उपलब्धि में उनकी शारीरिक शिक्षिका गीतांजलि मरकाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनके मार्गदर्शन में हितु और अन्य खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते हैं। हितु की इस सफलता ने न केवल स्कूल का गौरव बढ़ाया है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।
