बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड का नम्बी गांव, जो कभी विकास से कोसों दूर माना जाता था, अब जल जीवन मिशन योजना के तहत एक प्रेरणादायक सफलता की कहानी बन गया है। बीहड़ और दुर्गम जंगलों के बीच बसे इस गांव में अब हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है।
नियद नेल्ला नार योजना और छत्तीसगढ़ सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से इस गांव को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत नम्बी गांव में 28.18 लाख रुपये की लागत से तीन सौर ऊर्जा संचालित नलकूप स्थापित किए गए। 5185 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर गांव के 76 परिवारों को नल कनेक्शन से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है।
15 जुलाई को ग्राम सभा के तत्वावधान में “हर घर जल उत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच सुशीला काका, सचिव पांडा कावरे और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव को हर घर जल प्रमाणित किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि सभी परिवारों को नल से शुद्ध जल मिल रहा है।
योजना के संचालन और संधारण की जिम्मेदारी पंचायत को सौंप दी गई है। अब स्थानीय सहभागिता के साथ जल आपूर्ति व्यवस्था और भी मजबूत व स्थायी रूप से संचालित होगी।