धरसींवा, ग्राम पंचायत मुरेठी में शारदा एनर्जी के CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद के तहत शौचालय और स्नानघर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुरेठी की सरपंच रूखमणी उमेश निषाद, गिरौद पंचायत के सरपंच हरि वर्मा, पंच विजय निषाद, महावीर यदु, विनय निषाद, विद्या निषाद सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं शारदा एनर्जी की ओर से सुभानी , गौरी और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर भूमिपूजन को सफल बनाया।

ग्राम मुरेठी के श्मशान घाट के पास शौचालय और स्नानघर का निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को साफ-सफाई और सुविधा की दृष्टि से लाभ मिलेगा।
सरपंच रूखमणी उमेश निषाद ने शारदा एनर्जी का आभार जताते हुए कहा कि गांव के विकास और सामाजिक हित के ऐसे कार्यों में कंपनी का सहयोग सराहनीय है और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है।
