कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा बस्तर दशहरा पर्व 2025 के अंतर्गत 02 से 07 अक्टूबर 2025 तक लालबाग मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है।
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की सहभागिता भी रहेगी। स्थानीय कलाकार जो इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, वे जिला पंचायत कार्यालय के जिला समन्वयक पीएमएवाय श्री बी. मनिहार से +91-70001-30317, प्रोग्रामर श्री शशांक नाग से +91-94790-22370, एवं मोहम्मद अनीस खान से +91-70006-13041 पर संपर्क कर सकते हैं।
स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु संपर्क कर सकते हैं:
एपीसी शिक्षा विभाग – श्री राकेश खापर्डे, मोबाइल नंबर +91-94255-97331।
इच्छुक प्रतिभागी कार्यालयीन समय में 22 सितम्बर 2025 तक उपरोक्त दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।