मुरेठी, धरसीवां। ग्राम पंचायत मुरेथी में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नवनिर्वाचित सरपंच रूखमणी उमेश निषाद की पहल पर लगाया गया, जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

इस योजना के तहत पात्र वृद्धजनों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और योजना की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर धरसीवां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी शिविर में निरीक्षण हेतु पहुंचे और कार्य की सराहना करते हुए कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मितानिन दीदियों की अहम भूमिका रही।

शिविर के दौरान डॉक्टर तिवारी ने सरपंच रूखमणी उमेश निषाद की प्रशंसा करते हुए कहा, “हर पंचायत में ऐसे पढ़े-लिखे सरपंच की जरूरत है, जो जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ने में अग्रसर हो।”
गांववासियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और इसे जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।