अमलेश्वर : वार्ड क्रमांक 08, दुर्गा नगर के रहवासियों ने क्षेत्र में खराब बिजली व्यवस्था, टूटे तारों और पोलों की कमी जैसी समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CSEB) के सहायक अभियंता राहुल सिंह को एक लिखित आवेदन सौंपा है। इस आवेदन में नागरिकों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है और शीघ्र सुधार की माँग की है।
ओमप्रकाश साहू उपाध्यक्ष, डोमन यादव पार्षद वार्ड 8,गिरधर साहू पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 9,किशोर जंघेल,आशा राम,आजू वर्मा,रोशन, कपिल,संदीप एवं समस्त नगर वासी भी उपस्थित रहे।
समस्याएँ जो बन रहीं हैं आमजन की परेशानी का कारण:
फोन करने पर नहीं मिलता जवाब
बिजली गुल हो जाने पर कॉलोनीवासी जब विभागीय कार्यालय में संपर्क करते हैं, तो फोन उठाया ही नहीं जाता। यदि फोन उठता भी है, तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता। इससे नागरिकों में भारी नाराजगी है।
टूटे हुए तार, बढ़ता खतरा
कॉलोनी क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के पोलों के तार टूटे हुए हैं, जो ना सिर्फ बिजली आपूर्ति बाधित कर रहे हैं, बल्कि बड़ी दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। बावजूद इसके विभाग ने अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं किया है।
पोलों की भारी कमी, आवेदन के बाद भी समाधान नहीं
कॉलोनीवासियों ने लंबे समय पहले ही बिजली पोल लगाए जाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अंधेरे और असुरक्षित वातावरण में लोग जीने को मजबूर हैं।
नागरिकों की माँगें
- बिजली विभाग कॉल सेंटर की जवाबदेही तय की जाए।
- टूटे तारों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए।
- जहाँ पोल की आवश्यकता है, वहाँ शीघ्र पोल लगाए जाएं।
- बिजली गुल होने की स्थिति में त्वरित सेवा सुनिश्चित की जाए।
नागरिकों ने चेताया, समाधान नहीं हुआ तो होगा विरोध
रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे विभागीय कार्यालय का घेराव और जन प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। उनका कहना है कि यह सिर्फ सुविधा का नहीं, बल्कि सुरक्षा का भी मामला है।