नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा गांधी स्टेडियम परिसर में अंगीकार 2025 के अंतर्गत आवास मेला एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के व्यापक प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 4 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक अंगीकार 2025 अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों और योजनाओं को जोड़ते हुए ऋण मेला, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला, पीएम विश्वकर्मा, स्वास्थ्य शिविर, पीएम सूर्यघर–मुफ्त बिजली योजना सहित कई योजनाओं के लिए हेल्प डेस्क और सूचना प्रसार केंद्र लगाए गए। नए आवेदन जमा करने और पुराने आवेदनों का सत्यापन करने के लिए इंस्टॉल भी लगाए गए। इसके अलावा सफाई मित्रों और निगम कर्मचारियों को योजनाओं से लाभांवित करने तथा पूर्ण हो चुके आवासों को पीएम सूर्यघर योजना से जोड़ने हेतु विशेष जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच और सुरक्षा जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस पहल से सफाई कर्मियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का संदेश भी दिया गया।
आवास मेला और शिविर के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से योजनाओं के संदेश को रचनात्मक तरीके से लोगों तक पहुंचाया गया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, पार्षद श्री आलोक दुबे, आयुक्त श्री डी.एन. कश्यप, निगम अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सीएलटीसी टीम, आर्किटेक्ट, सफाई मित्र, हितग्राही एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंगीकार 2025 का मुख्य उद्देश्य पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक ही मंच से उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें और आवासीय, सामाजिक तथा पीएम सूर्यघर–मुफ्त बिजली योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकें।