रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 टन अवैध एल्यूमिनियम सिल्ली के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खमतराई थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 1584 नग एल्यूमिनियम सिल्ली जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.39 करोड़ रुपये बताई गई है। साथ ही एक 16 चक्के वाला ट्रक भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।
सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावांभाठा क्षेत्र के दुर्गा धर्मकांटा के पास एक ट्रक संदिग्ध स्थिति में खड़ा है। सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी कर ट्रक की जांच की।
दस्तावेज नहीं दिखा सके आरोपी
ट्रक में मौजूद व्यक्तियों की पहचान संतोष महरा (मध्यप्रदेश) और मोहम्मद शाहिबे आलम (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी एल्यूमिनियम सिल्ली से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(1)(ड) बीएनएसएस और 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त माल और वाहन को आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस इस मामले में अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में एल्यूमिनियम सिल्ली कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। जांच जारी है।