रायपुर, 05 अगस्त 2025
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (आईसीएआर) रांची के बीच आज कृषि जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संयुक्त शोध एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस एमओयू के तहत मेटाबोलोमिक्स, जीनोमिक्स, जीनोम एडिटिंग और सूक्ष्मजीव अनुवांशिकी जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं संचालित की जाएंगी। दोनों संस्थानों के वैज्ञानिक, विद्यार्थी और प्राध्यापक एक-दूसरे के संस्थानों में जाकर शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेंगे।
समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि यह समझौता विज्ञान और समाज सेवा को जोड़ने वाली एक जीवंत साझेदारी की शुरुआत है, जो छात्रों को सशक्त बनाएगा, किसानों को लाभान्वित करेगा और कृषि नवाचार को नई दिशा देगा। वहीं, आईसीएआर रांची के निदेशक डॉ. सुजय रक्षित ने नवाचार, संसाधन साझेदारी और क्षमता निर्माण पर आधारित एक दूरदर्शी रोडमैप प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. जेनू झा ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. एस.बी. वेरूलकर, डॉ. विवेक त्रिपाठी, डॉ. वी.पी. भदाना और डॉ. के.के. कृष्णानी ने इस साझेदारी से मिलने वाले अनुसंधान एवं शैक्षणिक अवसरों पर अपने विचार रखे।
समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक और प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।