“टोकन तुंहर हाथ” ऐप से घर बैठे मिल रहा है टोकन
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने के राज्य सरकार के प्रयासों ने किसानों के चेहरों पर खुशियाँ लौटा दी हैं। जीपीएम जिले के किसान आतिफ खान ने उपार्जन केंद्र धनौली में धान विक्रय के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पारदर्शी और कुशल नीतियों ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है।
सरकार द्वारा ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का प्रावधान किए जाने से हजारों किसानों को सशक्त बनने का अवसर मिला है। किसानों के लिए शुरू की गई “टोकन तुंहर हाथ” ऐप सुविधा से उन्हें घर बैठे टोकन मिल रहा है, जिससे उपार्जन केंद्रों में लंबी कतारों और देरी से बड़ी राहत मिली है।
किसान आतिफ खान सहित अन्य किसानों ने कहा कि नई व्यवस्था में न कोई गड़बड़ी है, न देरी, और न ही कोई मानसिक तनाव। सरकार द्वारा समय पर किए जा रहे भुगतान ने किसानों के भरोसे और मनोबल को और मजबूत किया है।
किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दृढ़ नेतृत्व ने किसानों को सम्मान और सुविधा दोनों प्रदान की है। ऐसी प्रतिबद्धता और पारदर्शी प्रणाली से ही छत्तीसगढ़ की कृषि समृद्ध और किसान खुशहाल बन सकते हैं।
