उज्जैन। देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। उज्जैन पुलिस ने घोषणा की है कि जो कोई भी अवैध बांग्लादेशियों की सूचना देगा, उसे ₹50,000 का नकद इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया फैसला:
यह फैसला 27 मई को उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारियों की मौजूदगी में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि संदिग्ध लोगों की पहचान, रैंडम चेकिंग और 24×7 निगरानी बढ़ाई जाए।
कहाँ होगी सख्त जांच:
- होटल, लॉज, ढाबे और किराए के मकान
- सिम कार्ड विक्रेता
- शहर के वे क्षेत्र जहां बंगाली मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं
गोपनीयता रहेगी बरकरार:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को लगता है कि उनके आसपास कोई अवैध बांग्लादेशी रह रहा है, तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर:
पिछले कुछ समय से भारत-पाक संबंधों में तनाव और बांग्लादेश से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर उज्जैन में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस अब किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं करेगी।