विवादित बयान पर बवाल: इंदौर में मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका, कांग्रेस पार्षद ने मुंह काला करने पर ₹51,000 का इनाम घोषित किया
इंदौर | 14 मई 2025
मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान को लेकर देशभर में विरोध तेज हो गया है। भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है। मंगलवार को इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
सबसे तीखी प्रतिक्रिया कांग्रेस की वार्ड 20 की पार्षद यशस्वी पटेल की रही, जिन्होंने कहा कि विजय शाह का मुंह काला करने वाले को ₹51,000 रुपये इनाम में दिए जाएंगे। उन्होंने इसे न केवल सेना का, बल्कि महिलाओं और देश की बेटियों का अपमान बताया।
“जो भी विजय शाह का मुंह काला करेगा, मैं उसे ₹51,000 रुपये इनाम में दूंगी। यह बयान केवल कर्नल सोफिया कुरैशी का नहीं, पूरी भारतीय सेना और देश की बेटियों का अपमान है,” — यशस्वी पटेल, कांग्रेस पार्षद
क्या कहा था विजय शाह ने?
विवाद की जड़ विजय शाह का वह बयान है जिसमें उन्होंने कहा था,
“जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर जवाब दिया… उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा था, इसलिए मोदी जी ने उनकी समाज की बहन को भेजा ताकि वे उन्हें नंगा करें।”
इस बयान को कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने आपत्तिजनक, महिला विरोधी और सेना का अपमान करने वाला करार दिया है।
हाईकोर्ट का हस्तक्षेप
इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि चार घंटे के भीतर मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज की जाए। अदालत ने कहा कि अगर बयान आपराधिक श्रेणी में आता है, तो कानूनन कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या कहती है राजनीति?
विपक्ष जहां इस बयान को मुद्दा बनाकर मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है, वहीं बीजेपी की ओर से इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बयान के दूरगामी राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव हो सकते हैं, विशेषकर महिला मतदाताओं के बीच।